Friday, April 18, 2025
HomeUTTARAKHANDअंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के अंतर्गत जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, रतूड़ा...

अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के अंतर्गत जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, रतूड़ा (रुद्रप्रयाग) में शुक्रवार को एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के अंतर्गत जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, रतूड़ा (रुद्रप्रयाग) में शुक्रवार को एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जनपद चमोली एवं रुद्रप्रयाग कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड एवं सहकारिता विभाग के तत्वावधान में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में प्रदेश के सहकारिता, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर सहकारिता मंत्री डाॅ. धन सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड देश का पहला राज्य है जिसने सहकारिता चुनाव में महिलाओं की भागीदारी पर 33 प्रतिशत आरक्षण किया है सरकार की यही मंशा है कि कोऑपरेटिव में महिलाओं की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित की जाए। सहकारिता विभाग के माध्यम से मैदान और पर्वतीय जनपदों के किसानों की आय में इजाफा हो रहा है चाहे वह मिलेट्स मिशन हो या फिर बिना ब्याज दर पर ऋण वितरण आज पर्वतीय जनपदों में मिलेट्स उत्पादन में किसान भाइयों की रुचि बढ़ रही है उत्तराखंड सरकार घर पर किसानों से मिलेट्स की खरीद कर रहा है मंडुवा और झगोरा बिक्री कर किसान अपनी आय में इजाफा कर जीवन स्तर में सुधार कर रहे हैं। सहकारिता विभाग का लक्ष्य है कि रुद्रप्रयाग जनपद में दस हजार लखपति दीदी बनाई जाएंगी। उनके द्वारा सहकारिता विभाग की विभिन्न योजनाओं एवं उत्तराखंड के सफल सहकारी संस्थाओं के उदाहरणों से समझाया गया कि कैसे सहकारिता के नीतिगत समावेशी निर्णय एवं विभिन्न योजनाएं महिलाओं के सामाजिक, आर्थिक सशक्तिकरण के साथ-साथ ज्ञान, प्रशिक्षण एवं कौशल की अभिवृद्धि में सहायक बने हैं।
कार्यक्रम में 350 महिलाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। सहकारिता महिला सदस्यो, महिला समूहों एवं स्वायत्त सहकारिता महिला सदस्यों द्वारा कार्यक्रम में उत्साह के साथ प्रतिभाग किया गया डॉ. रावत ने बताया जनपद में सहकारिता में 28 नए समितियों का गठन किया गया है।

सहकारिता महिला शक्ति सम्मान-2025

इस अवसर पर सहकारिता महिला शक्ति सम्मान से 15 विभागीय महिला कर्मचारियों को माननीय सहकारिता मंत्री द्वारा सम्मानित किया गया। जिनको सम्मानित किया गया उनमें जनपद की ये महिलाएं शामिल रहीं।
जिला सहायक निबंधक रुद्रप्रयाग मोनिका चुनेरा, भावना बिष्ट वरिष्ठ शाखा प्रबंधक, कुमारी भूमिका रमोला, पूजा देवी, अर्चना नेगी, राधा रानी, अंजू, ज्योति आर्य, सरिता भट्ट, निर्मला भट्ट, शिखा, ऐश्वर्या नौटियाल, प्रगति चौहान, बीना देवी, नीमा जगवाण।

उत्कृष्ट कार्य करने पर महिला समूह एवं उनके अध्यक्ष जिन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया

जय मां धारी से दमयंती देवी, घड़ियाल देवता समूह से सोनी देवी, केदारनाथ समूह से सुमित्रा देवी, त्रिजुगी नारयण कलावती, एचसीजी रतूड़ा से सुधा दवी, घुनेश्वर समूह से वचन देवी, नागराज समूह से दिनेश्वरी, इसके साथ ही दुर्गा, बीना देवी, राजकुमारी राणा, शशि देवी, सरोज देवी दुलारी देवी, रामादेवी, रामेश्वरी देवी।

इसके साथ 6 महिला सहायता समूह को तीन-तीन लाख और चार लाख कल 20 लाख बिना ब्याज पर ऋण वितरित किया गया।

जय मां धारी देवी, घड़ियाल देवता, केदारनाथ महिला सहायता समूह, त्रिजुगी नारयण महिला सहायता समूह, नैना दवी एसएचजी घड़ियाल, शीतला महिला सहायता समूह।

सहायक निबंधक मोनिका चुनेरा द्वारा बताया गया कि रुद्रप्रयाग ने पिछले वर्ष 26 करोड़ कुल ऋण वितरण किया था इस वर्ष कुल 31.6 करोड़ ऋण वितरण किया गया हैं। दीन दयाल में कुल 21 करोड़ ऋण वितरित कर शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति की है।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष भारत भूषण भट्ट, पूर्व जिला अध्यक्ष महावीर सिंह पंवार, विजय कप्रवण, पूर्व चेयरमैन डीसीबी गजेंद्र सिंह रावत, पूर्व प्रदेश महिला कार्यकारिणी सरला खंडूरी आदि सहित सहकारिता विभाग से जुड़े विभागीय कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular