Thursday, October 24, 2024
HomeUTTARAKHANDपुलिस शहीद स्मृति दिवस” के अवसर पर SDRF वाहिनी जॉलीग्रांट द्वारा अमर...

पुलिस शहीद स्मृति दिवस” के अवसर पर SDRF वाहिनी जॉलीग्रांट द्वारा अमर वीर जवानों को दी गई श्रद्धांजलि

“पुलिस स्मृति दिवस” के अवसर पर आज दिनांक 21 अक्टूबर, 2024 को SDRF वाहिनी जॉलीग्रांट प्रांगण में राष्ट्र की आंतरिक सुरक्षा के दौरान अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए वीरगति को प्राप्त हुये जवानों की स्मृति में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया।   

इस अवसर पर श्री अर्पण यदुवंशी, कमांडेंट SDRF द्वारा राष्ट्र की आंतरिक सुरक्षा के दौरान अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए शहीद हुये पुलिस एवं अर्द्धसैनिक बलों के जवानों को याद कर उनको शत्-शत् नमनः किया गया।

दिनांक – 01 सितंबर, 2023 से 31 अगस्त 2024 तक संपूर्ण देश में अब तक कुल 213 पुलिस एवं अर्धसैनिक बलों के अधिकारी/कर्मचारी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए है जिसमे प्रदेश से उत्तराखण्ड पुलिस विभाग में ड्यूटी के दौरान शहीद हुए जवानों के नाम एवं उनकी वीरगाथाओ को पढ़कर सुनाया गया जो निम्नवत है:-
1. अपर उप निरीक्षक ना.पु. श्रीमती कांता थापा
2. मुख्य आरक्षी 29 ना. पु. श्री गणेश कुमार
3. आरक्षी 106 स.पु. श्री गणेश कुमार
4. आरक्षी 10 स.पु. श्री गोविंद सिंह भंडारी

इसके पश्चात सेनानायक, SDRF श्री अर्पण यदुवंशी, उपसेनानायक SDRF श्री मिथिलेश कुमार, श्री विजेंद्र दत्त डोभाल, सहायक सेनानायक श्री श्याम दत्त नौटियाल, शिविरपाल श्री राजीव रावत सहित अधीनस्थ SDRF अधिकारी/कर्मचारीगणों द्वारा क्रमवार शहीद स्मारक पर वीरगति को प्राप्त हुये जवानों को श्रद्धा सुमन पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

RELATED ARTICLES

Most Popular