गौचर लम्बे समय से गौचर में ब्यापार कर रहे किशन सक्सेना उर्फ बबलू का 58 साल में हुआ निधन नगर पालिका गौचर में कई वर्षों से व्यापार कर रहे किशन सक्सेना के निधन पर व्यापार संघ सहित क्षेत्र वासियों ने गहरा दुःख व्यक्त किया उनकी उम्र 58 साल के आसपास थी नगर पालिका गौचर में न्यू अन्नपूर्णा रेस्टोरेंट नाम से उनकी प्रसिद्ध रेस्टोरेंट है वह अपने पीछे अपनी धर्मपत्नी और दो लड़के मुकुल सक्सेना हिमांशु सक्सेना और एक बहू छोड़ चले उनका ईलाज जौलीग्रांट अस्पताल में चल रहा था जहां उन्होंने सोमवार सुबह साढ़े चार बजे अंतिम सांस ली तत्पश्चात उनको अपने मूल निवास ऋषिकेश लाया गया और तीन बजे लगभग उनके पैतृक घाट ऋषिकेश पर अंतिम संस्कार कर दिया गया है उनके निधन पर व्यापार संघ अध्यक्ष राकेश लिंगवाल नगर अध्यक्ष संदीप नेगी सुनील पंवार अनिल नेगी भुपिन्दर बिष्ट दिनेश बिष्ट अंकित डिमरी कैलाश केड़ियाल भरत चौधरी बिरेन्द्र नेगी अवनीष चौधरी कुलदीप सिंह चौधरी आदि लोगों ने शोक दुःख व्यक्त किया इस अवसर पर व्यापार संघ अध्यक्ष राकेश लिंगवाल ने सभी ब्यापारियों को मंगलवार को सुबह नौ बजे तक अपने प्रतिष्ठान बंद रखने को कहा है