Sunday, November 24, 2024
HomeUTTARAKHANDउत्तराखंड में दीपावली से पहले मिलेगा वेतन और पेंशन, शासन ने जारी...

उत्तराखंड में दीपावली से पहले मिलेगा वेतन और पेंशन, शासन ने जारी किए आदेश

देहरादून: उत्तराखंड में कर्मचारियों को दीपावली से पहले वेतन और पेंशनर्स को पेंशन देने के आदेश हुए हैं. शासन ने इस संदर्भ में सभी संबंधित अधिकारियों को आदेश जारी कर निर्देशों का पालन करने के लिए कहा है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस संदर्भ में अधिकारियों को आदेश देते हुए वेतन और पेंशन का भुगतान करने के लिए कहा था. जिस पर शासन ने भी आदेश जारी कर दिए हैं.

राज्य कर्मियों और पेंशनर्स के साथ ही पारिवारिक पेंशनर्स को दीपावली से पहले वेतन और पेंशन के भुगतान का लाभ मिलने जा रहा है. इसके लिए शासन स्तर पर स्वीकृति दे दी गई है. हालांकि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूर्व में उसके लिए अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए थे और इन्हीं निर्देशों के क्रम में अब शासन ने भी इस पर संबंधित अधिकारियों को आदेश जारी किए हैं.

अपर मुख्य सचिव आनंद वर्धन ने इस संदर्भ में सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, जिलाधिकारी, निदेशक कोषागार पेंशन एवं हकदारी और वरिष्ठ कोषाधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं. आदेश में यह स्पष्ट किया गया है कि 31 अक्टूबर को दीपावली का त्यौहार होने के कारण सभी राज्य कर्मियों, सहायता प्राप्त शिक्षण और प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं, शहरी व स्थानीय निकाय और कार्यप्रभावित कर्मचारियों को वेतन और राज्य के कोषागारों से पेंशन प्राप्त करने वाले पेंशनर्स, पारिवारिक पेंशनर्स को अक्टूबर महीने का भुगतान 30 अक्टूबर से पहले किया जाए.

दरअसल, दीपावली के त्यौहार के कारण तमाम कर्मचारी संगठन और पेंशनर्स भी सरकार से इसके लिए मांग कर रहे थे, जबकि उत्तर प्रदेश सरकार भी पहले ही कर्मचारियों को दीपावली से पहले वेतन देने का निर्णय ले चुकी है. ऐसे में अब उत्तराखंड सरकार ने भी इस पर फैसला करते हुए आदेश जारी कर दिए हैं. शासन के स्तर पर निर्देश जारी होने के बाद अब अगले कुछ दिनों में कर्मचारियों को वेतन और पेंशनर्स को पेंशन का भुगतान किया जाएगा.

RELATED ARTICLES

Most Popular