Thursday, October 24, 2024
HomeUTTARAKHANDजिलाधिकारी सोनिका ने डोईवाला तहसील का औचक निरीक्षण किया,लंबित वादों को यथाशीघ्र...

जिलाधिकारी सोनिका ने डोईवाला तहसील का औचक निरीक्षण किया,लंबित वादों को यथाशीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिए

सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करें 

देहरादून:  जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने शुक्रवार को तहसील डोईवाला का औचक निरीक्षण  कर दाखिल खारिज के लंबित वादों को शिविर लगाकर यथाशीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि दाखिल खारिज हेतु दर्ज होने वाली पत्रावलियों के नोटिस को न्यायालय के बाहर नोटिस बोर्ड पर भी चस्पा किया जाए।

जिलाधिकारी ने कहा कि धारा 34, दाखिला खारिज वादों को निस्तारण हेतु रोस्टरवार कैम्प लगाते हुए प्रकरण निस्तारित किये जाए। उन्होंने अधिकारियों को सख्त लहजे में निर्देश दिए कि वादों के निस्तारण के सम्बन्धित नियमित समीक्षा की जाएगी। उन्होंने निर्विवाद विरासतन के मामलों को प्राथमिकता से निस्तारित करने के निर्देश दिए।

 जिलाधिकारी ने कहा कि उनके द्वारा नियमित रूप से धारा 34, 122बी, 143, धारा 176 के वादों की समीक्षा की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि तहसील परिसर में अपनी समस्याओं को लेकर आने वाले फरियादियों की शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए निस्तारण करें। और सरकारी भूमि पर कब्जे की शिकायतों पर मौका मुआयना करते हुए सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया जाए।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आपदा के दृष्टिगत सतर्क रहे तथा किसी भी प्रकार की आपदा की सूचनाओं पर अधिकारी त्वरित कार्यवाही करें। जलभराव एवं आपदा के दृष्टिगत अलर्ट मोड पर रहें तथा आपदा की घटनाओं पर अहैतुक राशि का तत्काल वितरण किया जाए।

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी अपर्णा ढौडियाल, चमन सिंह सहित तहसील के अधिकारी कार्मिक उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular