Friday, November 22, 2024
HomeUTTARAKHANDसीएम ने की 4-4 लाख के मुआवजे की घोषणा, पौड़ी और अल्मोड़ा...

सीएम ने की 4-4 लाख के मुआवजे की घोषणा, पौड़ी और अल्मोड़ा ARTO प्रवर्तन सस्पेंड

अल्मोड़ा: उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में सोमवार 4 नवंबर को हुए भीषण सड़क हादसे में 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इस हादसे के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मृतकों को परिजनों को चार-चार लाख रुपए और घायलों को एक-एक लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है. वहीं सीएम धामी ने पौड़ी और अल्मोड़ा से संबंधित क्षेत्र के एआरटीओ प्रवर्तन का सस्पेंड करने का निर्देश दिए हैं.

इसी के साथ सीएम पुष्कर सिंह धामी ने डॉक्टरों को निर्देश दिए हैं कि गंभीर रूप से घायल लोगों को तत्काल एयरलिफ्ट कर ऋषिकेश एम्स में भेजा जाएगा. जिसके बाद रामनगर हॉस्पिटल से तीन घायलों को एयरलिफ्ट कर ऋषिकेश एम्स भेज गया. वहीं घटना स्थल पर राहत और बचाव का कार्य जारी है.

जानकारी के मुताबिक गढ़वाल मोटर ऑनर्स यूनियन लिमिटेड की बस गोलीखाल से रामनगर आ रही थी, तभी बीच रास्ते में अल्मोड़ा जिले के मारचूला में कूपी गांव के पास यात्री से भरी हुई बस गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल है. घायलों को रामनगर और हल्द्वानी के सरकारी हॉस्पिटल के अलावा ऋषिकेश एस्म में भी भेजा गया है. एम्स से डॉक्टरों की टीम भी रामनगर आ रही है

RELATED ARTICLES

Most Popular